Shimla Airport: दिल्ली से लाए उपकरण, विमान की मरम्मत में डटे रहे इंजीनियर; हवाई पट्टी बढ़ाने की उठी मांग
शिमला के जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे पर विमान में आई तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने के लिए मंगलवार को पूरे दिन इंजीनियर डटे रहे। तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए सुबह करीब 10 बजे दिल्ली से एक विमान के जरिये उपकरण शिमला पहुंचाए गए। इसके बाद देर शाम तक इंजीनियर विमान की मरम्मत में जुटे रहे। उधर, बुधवार से दिल्ली-शिमला, शिमला-धर्मशाला, धर्मशाला-शिमला और शिमला-दिल्ली के बीच हवाई सेवाएं बहाल होने की संभावना है। मंगलवार सुबह 9:00 बजे से ही जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे पर इंजीनियर विमान में आई तकनीकी खराबी को ठीक करने में जुट गए। इस दौरान इंजीनियरों ने विमान के पायलट से भी खराबी को लेकर जानकारी ली। हवाई अड्डे के कार्यवाहक निदेशक भी इस दौरान मौजूद रहे। सोमवार को जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे पर उस समय बड़ा हादसा होते होते टल गया, जब दिल्ली से शिमला आए एलायंस एयर का एटीआर-42 विमान जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी ब्रेक से रोका गया। विमान में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और डीजीपी अतुल वर्मा सहित 44 यात्री सवार थे। पायलटों को लैंडिंग के बाद गति कम करने में कठिनाई हुई, जिससे उन्हें अंतिम क्षण में आपातकालीन ब्रेक लगाने पड़े। जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे के कार्यवाहक निदेशक धनपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार को विमानन कंपनी तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने में जुटी रही। बुधवार से सेवाएं बहाल होने की उम्मीद है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 19:43 IST
Shimla Airport: दिल्ली से लाए उपकरण, विमान की मरम्मत में डटे रहे इंजीनियर; हवाई पट्टी बढ़ाने की उठी मांग #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #ShimlaAirport #MukeshAgnihotri #HimachalPradeshDeputyCm #HimachalPradeshDgp #EmergencyBreakPlane #PlaneLandOnHalfRunway #SubahSamachar