शिमला: बेनमौर में मच्छी वाली कोठी के पास पुराना मकान जलकर राख, देखें वीडियो
शिमला शहर के बेनमौर में मच्छी वाली कोठी के पास एक पुराने भवन में देररात आग भड़क गई। घटना करीब 11:30 बजे की की है। आग से भवन जलकर राख हो गया। स्थानीय पार्षद शीनम कटारिया के अनुसार भवन काफी समय से खाली पड़ा था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलने के बाद देर रात दमकल की टीम आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। मकान लकड़ी से बना हुआ था। इससे आग तेजी से फैली। आग को काबू करने के लिए दमकल विभाग की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 11:10 IST
शिमला: बेनमौर में मच्छी वाली कोठी के पास पुराना मकान जलकर राख, देखें वीडियो #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HouseFireShimla #SubahSamachar
