अपहरण मामला: खलीनी में दुकान के सीसीटीवी में दिखी कार, 300 कैमरे खंगाल ऐसे बच्चों तक पहुंची पुलिस
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बिशप कॉटन स्कूल (बीसीएस) के तीन बच्चों के लापता होने के मामले में जिला पुलिस ने 24 घंटों में 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसमें स्कूल के गेट से लेकर खलीनी बाजार, रिज, मालरोड समेत जिलेभर में चौराहों और सड़कों के किनारे लगे कैमरों की पड़ताल की गई। एसएसपी शिमला संजीव कुमार गांधी की अगुवाई में पुलिस के 150 से अधिक कर्मचारी बच्चों को तलाश करने में डटे रहे। पुलिस को खलीनी चौक में उस समय अहम सुराग मिला, जब बच्चे स्कूल से कैमरों में निकलते हुए तो दिखाई दिए लेकिन खलीनी चौक पर नहीं दिखे। इस दौरान खलीनी चौक में दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक दिल्ली नंबर की आईटेन गाड़ी पुलिस को दिखाई दी। इसे एक सफेद रंग की शर्ट पहने हुए चालक चला रहा था। इसी गाड़ी में तीनों बच्चों के बैठे होने का शक हुआ। इसी गाड़ी को पुलिस ने शहर समेत अपर शिमला की ओर जाने वाले रास्तों में लगे कैमरों की मदद से तलाश करने के लिए विशेष अभियान चलाया। पुलिस की टीमें रातभर गाड़ी को तलाश करती रहीं। इस दौरान कभी गाड़ी पुलिस की पहुंच से बाहर हो जाती थी कभी लगता की पकड़ में आनी वाली है। इसी जद्दोजहद में पुलिस ने रविवार दोपहर कोकूनाला के समीप चैंथला रोड पर घर से तीनों बच्चों को सही सलामत बरामद कर लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 11:03 IST
अपहरण मामला: खलीनी में दुकान के सीसीटीवी में दिखी कार, 300 कैमरे खंगाल ऐसे बच्चों तक पहुंची पुलिस #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #BcsStudentsKidnappingCase #SubahSamachar