Shimla: ऑनलाइन शॉपिंग को टक्कर देने के लिए कारोबारियों ने गिराए रेट, अब ऑफलाइन ज्यादा सस्ता; चमका कारोबार

दिवाली के त्योहारी सीजन में कई ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर चल रही सेल के बावजूद शिमला में इस बार मोबाइल और इलेक्ट्राॅनिक सामान का कारोबार चमक रहा है। कारोबारियों का दावा है कि पिछले तीन साल की तुलना में इस बार इन उत्पादों की खरीदारी बढ़ी है। ऑनलाइन शॉपिंग को टक्कर देने के लिए शहर के कारोबारियों ने इन उत्पादों के रेट गिरा दिए हैं। शहर की ज्यादातर दुकानों पर अब ऑनलाइन के बराबर या उससे कम दाम पर मोबाइल, टीवी, हीटर आदि की बिक्री हो रही है। कई कारोबारी ग्राहकों को खुद ऑनलाइन रेट चेक करने और उसके बाद दुकानों से उससे कम दाम पर मोबाइल समेत दूसरे इलेक्ट्राॅनिक उत्पाद लेने को कह रहे हैं। इसके अलावा नामी मोबाइल कंपनियों ने भी अपनी ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक्री की नीति में हल्का बदलाव किया है। कारोबारियों के अनुसार कई नई सीरीज के स्मार्टफोन सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर ही उपलब्ध हैं। ये बाजार में नहीं है। इसी तरह कई स्मार्टफोन ऐसे भी हैं, जो सिर्फ ऑफलाइन ही दुकानों पर मिल रहे हैं। इस तरह इनका दामों को लेकर आपस में मुकाबला नहीं है। दुकानों के माध्यम से बेचे जा रहे मोबाइल में अब दुकानदारों को ज्यादा मार्जन मिल रहा है। ऑनलाइन को टक्कर देने के लिए दुकानदार इस मार्जन को कम कर रहे हैं। कारोबारियों का कहना है कि मुनाफा थोड़ा कम हुआ है, लेकिन इससे ग्राहक बढ़े हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 18:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shimla: ऑनलाइन शॉपिंग को टक्कर देने के लिए कारोबारियों ने गिराए रेट, अब ऑफलाइन ज्यादा सस्ता; चमका कारोबार #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar