Shimla Exam Cheating Case: इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भेजे एफएसएल, 12 अभ्यर्थियों का रिमांड एक दिन और बढ़ा; जानें

नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) के गैर-शिक्षण पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा में नकल के मामले सामने आने के बाद अभ्यर्थियों से कब्जे में लिए गए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और ब्लूटुथ को पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल भेज दिया है। वहीं, छोटा शिमला थाना के अंतर्गत परीक्षा केंद्रों में गिरफ्तार 12 आरोपियों का अदालत ने एक दिन का पुलिस रिमांड बढ़ा दिया है। इस परीक्षा में देश के कई राज्यों में एक ही तरीके से नकल करने का खुलासा हुआ है। इसे देखते हुए पुलिस बाहरी राज्यों में सामने आए मामलों की जांच को लेकर भी बारीकी से नजर रख रही है! साथ ही उन राज्यों की पुलिस से भी संपर्क में है। पुलिस की अभी तक की जांच में यह मामला भर्ती परीक्षा के दौरान संगठित तरीके से नकल करवाने का प्रतीत हो रहा है। अब पुलिस गिरोह के सरगना तक पहुंचने के लिए मामले की गहनता से जांच कर रही है। यह है मामला यह मामला उस समय सामने आया था, जब 18 मई को एनवीएस के गैर-शिक्षण पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा में शिमला शहर के कई परीक्षा केंद्रों में 40 अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और ब्लूटुथ के साथ पुलिस ने पकड़ा था। मामला पुलिस के पास पहुंचने पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई। प्रारंभिक जांच में अभ्यर्थियों ने पूछताछ में नकल करवाने के लिए लाखों रुपये में सौदा होने की बात की है। आरोपियों में ज्यादातर हरियाणा के रहने वाले हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 21, 2025, 21:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shimla Exam Cheating Case: इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भेजे एफएसएल, 12 अभ्यर्थियों का रिमांड एक दिन और बढ़ा; जानें #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #NavodayaRecruitmentExamCheating #ShimlaExamCheatingCase #JawaharNavodayaVidyalayaExam #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar