Shimla News: राजधानी शिमला के चर्चित बिशप कॉटन स्कूल के तीन छात्र लापता, खरीदारी करने गए थे मालरोड; जानें
बिशप कॉटन स्कूल (बीसीएस) शिमला के तीन छात्र शनिवार को लापता हो गए हैं। तीनों छात्र आउटिंग डे पर खरीदारी करने मालरोड गए थे। उनके साथ गए अन्य छात्र लौट आए, लेकिन इनका कोई अता-पता नहीं है। छठी कक्षा में पढ़ने वाले ये बच्चे करनाल, मोहाली और कुल्लू के रहने वाले हैं। बच्चों के अपहरण की भी जताई जा रही आशंका पुलिस ने बच्चों को ढूंढने के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है। शिमला के शोघी की ओर व आसपास जाने वाली गाड़ियों को रोककर तलाश की जा रही है। देर रात तक बच्चों का कहीं पता नहीं चला। माना जा रहा है कि बच्चे या तो रास्ता भटक गए हैं या फिर बिना बताए कहीं चले गए हैं। बच्चों के अपहरण की भी आशंका जताई जा रही है। एसएसपी संजीव कुमार गांधी ने बताया कि बच्चों की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। दिल्ली और हरियाणा पुलिस से भी संपर्क किया गया है। पुलिस कर रही बच्चों की तलाश बीसीएस देश का चर्चित बोर्डिंग स्कूल है और यहां देश व विदेश से बच्चे पढ़ने आते हैं। हर सप्ताह की तरह शनिवार को भी बच्चे आउटिंग डे पर आए, बाकी सभी बच्चे समय पर स्टाफ की बताई जगह पर पहुंच गए, लेकिन इनमें से तीन बच्चे वापस नहीं आए। स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को बच्चों की गुमशुदगी की शिकायत दे दी है। वहीं, एएसपी संजीव कुमार गांधी ने बताया कि मामला दर्ज कर बच्चों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 10:09 IST
Shimla News: राजधानी शिमला के चर्चित बिशप कॉटन स्कूल के तीन छात्र लापता, खरीदारी करने गए थे मालरोड; जानें #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #ShimlaNews #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #StudentMissing #ThreeStudentMissingShimla #SubahSamachar