Shimla News: स्केटिंग के शौकीनों का इंतजार खत्म, रिंक में जमी बर्फ; रविवार से ट्रायल शुरू होने की उम्मीद

राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार आइस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग प्रेमियों का इंतजार खत्म हो गया है। बुधवार सुबह रिंक में बर्फ की पहली परत जम गई। रिंक में सोमवार से ही बर्फ जमाने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। रात के समय प्रत्येक घंटे बाद मैदान में नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जा रहा था। स्केटिंग रिंक के संयुक्त सचिव पंकज प्रभाकर ने बताया कि रिंक में बर्फ जमना शुरू हो गया है। यदि अगले दो से तीन दिनों तक इसी तरह तापमान कम रहा और बर्फ जमने की प्रक्रिया सुचारू रही तो रविवार को सीजन का पहला ट्रायल सत्र आयोजित किया जा सकता है। शिमला आइस स्केटिंग क्लब की ओर से स्केटर्स को सोशल मीडिया ग्रुप्स में अपडेट भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीते सीजन में रिंक में केवल 36 सत्र ही हो पाए थे। मौसम अपेक्षाकृत गर्म रहने और कम बर्फबारी के कारण सत्रों की संख्या काफी घट गई थी। इस बार अधिक ठंड पड़ने और बर्फ जमने की प्रक्रिया जल्दी शुरू होने से उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीजन में अधिक सत्र आयोजित होंगे। ये है सदस्यता शुल्क सीनियर : पूरे सीजन का शुल्क 3000 रुपये, आधे सीजन के लिए 1700 रुपये जूनियर: पूरे सीजन का शुल्क 1800 रुपये, आधे सीजन के लिए 900 रुपये स्केट्स किराया: सीनियर 1500 रुपये प्रति सीजन, जूनियर 1200 रुपये प्रति सीजन कैजुअल स्केटिंग शुल्क: 300 रुपये प्रति व्यक्ति, प्रति सत्र

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 19:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shimla News: स्केटिंग के शौकीनों का इंतजार खत्म, रिंक में जमी बर्फ; रविवार से ट्रायल शुरू होने की उम्मीद #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #ShimlaIceSkatingRink2025 #ShimlaIceRinkOpen2025 #ShimlaIceSkatingTrialSession #LakkarBazaarIceSkatingSeason #ShimlaNaturalIceSkatingRink #ShimlaIceSkatingMembershipFee2025 #HimachalIceSkatingRinkUpdate #SubahSamachar