Shimla: विश्व बैंक ने दिए 587 करोड़, पेयजल कंपनी को मिले सिर्फ 250 करोड़, जानें पूरा मामला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 24 घंटे पानी की सुविधा देने के लिए तैयार हो रही सतलुज पेयजल योजना पर बजट का संकट गहरा गया है। विश्व बैंक से इस योजना के लिए 587 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं लेकिन कंपनी तक सिर्फ 250 करोड़ ही पहुंचे हैं। बाकी पैसा कहां अटका है, इस पर कोई जवाब देने को तैयार नहीं है। वहीं बैंक से बजट जारी होने के बावजूद पैसा नहीं मिलने पर अब को ऋण लेना पड़ रहा है। कंपनी 100 करोड़ रुपये का ऋण लेने की तैयारी कर रही है। इस बारे में प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 11:08 IST
Shimla: विश्व बैंक ने दिए 587 करोड़, पेयजल कंपनी को मिले सिर्फ 250 करोड़, जानें पूरा मामला #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #SutlejDrinkingWaterProject #SubahSamachar
