Rohtak News: 10 फीट से ज्यादा ऊंची डाक कांवड़ लेकर न आएं शिवभक्त, अनुमति लेकर खोले जाएं सेवा शिविर

रोहतक। शिवभक्त हरिद्वार से 10 फीट से ज्यादा ऊंची डाक और सात फीट से ऊंची सामान्य कांवड़ न लेकर आएं। साथ ही सामजिक और धार्मिंक संस्थाएं प्रशासन की अनुमति से ही सेवा शिविर लगा सकेंगी। शिविर मुख्य सड़क मार्ग से 50 फीट की दूरी लगाए जाएं। इसके लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से रविवार को गाइडलाइन जारी की गई है। 11 जुलाई से हरिद्वार (उत्तराखंड) में कांवड़ियों का मेला शुरू होगा। इसमें प्रदेश से भी काफी संख्या में शिवभक्त हरिद्वार से कांवड़ लेकर आएंगे जो 23 जुलाई को शिवरात्रि के दिन अपने स्थान पर पहुंचेंगे। पुलिस की ओर से सुरक्षा प्रबंधों के मद्देनजर कावड़ यात्रा के दौरान जुगाड़ वाले वाहनों, ट्रैक्टर ट्राली तथा बड़े वाहनों पर प्रतिबंध लगाया है। यात्रा के दौरान साउंड सिस्टम भी प्रयोग नहीं किया जाएगा। कांवड़ यात्रा के दौरान शराब व मादक पदार्थ लेकर चलना प्रतिबंधित है। साथ ही शिवभक्त हॉकी, बेसबाॅल बैट, डंडे, लाठी, त्रिशूल व भाला सहित अन्य अस्त्र-शस्त्र लेकर न चलें। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस को मुख्य मार्गों के संवेदनशील ट्रैफिक पॉइंटों को चिह्नित करने के लिए कहा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 06, 2025, 23:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak News: 10 फीट से ज्यादा ऊंची डाक कांवड़ लेकर न आएं शिवभक्त, अनुमति लेकर खोले जाएं सेवा शिविर #RohtakShivratriPreparations #SubahSamachar