Tehri News: शिव शक्ति टीम ने जीता कबड्डी का फाइनल मुकाबला
सांस्कृतिक संध्या में एसएम मेमोरियल गरखेत की टीम रही अव्वलनैनबाग (टिहरी)। 32वां कैंपटी फॉल शरदोत्सव में जूनियर पुरुष वर्ग कबड्डी के फाइनल मुकाबले में शिव शक्ति कैंपटी विजेता और थापला की टीम उपविजेता बनी।अगलाड़ घाटी क्रीड़ा एवं सास्कृतिक विकास समिति कैंपटी की पहल पर कैंपटी फॉल शरदोत्सव में गत रात्रि सांस्कृतिक संध्या में एसएम मेमोरियल पब्लिक स्कूल गरखेत पहले, सरस्वती शिशु मंदिर कैंपटी दूसरे, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भटोली की टीम तीसरे स्थान पर रही। छाजौनपुर के ज्येष्ठ प्रमुख जय कृष्ण उनियाल, एसडीएम धनोल्टी नीलू चावला, नैनबाग तहसीलदार बिरम सिंह, जिला पंचायत सदस्य ममता रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील थपलियाल ने दूसरे दिन शरदोत्सव का शुभारंभ किया। समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र पंवार ने कहा कि पहाड़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, आगे बढ़ाने के लिए प्रतिभाओं को मंच पर लाने की जरूरत है। इस मौके पर शरदोत्सव समिति संयोजक राजेश नौटियाल, वीरेंद्र पंवार, सचिव सुशील नौटियाल, बीडीओ अर्जुन सिंह रावत, कनिष्ठ प्रमुख मंजू पंवार, कविता रौछेला,राजेंद्र नौटियाल, विपिन पंवार, कमल सिहं रावत, सिकंदर रौछेला, नागेंद्र राणा, सिकंदर राणा आदि मौजूद थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 18:00 IST
Tehri News: शिव शक्ति टीम ने जीता कबड्डी का फाइनल मुकाबला #ShivShaktiTeamWonTheFinalMatchOfKabaddi #SubahSamachar
