तेलुगु में डेब्यू करने जा रहे दिग्गज अभिनेता शिवा राजकुमार, नेता गुम्मादि नरसैया के किरदार में आएंगे नजर

दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता शिवा राजकुमार अब एक ऐसी कहानी लेकर आ रहे हैं जो सिर्फ सिनेमा नहीं बल्कि समाज और राजनीति से सीधे तौर पर जुड़ी हुई है। कन्नड़ फिल्मों के इस सुपरस्टार ने अब अपने करियर का नया अध्याय शुरू किया है- तेलुगु सिनेमा में बतौर लीड डेब्यू। वह जल्द ही पांच बार के विधायक और जनता के नेता गुम्मादि नरसैया के जीवन पर आधारित बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं। जनता के बीच से निकला जननेता तेलंगाना के येल्लंदु क्षेत्र से आने वाले गुम्मादि नरसैया का नाम उस दौर में भी लोगों की जुबान पर था जब राजनीति का मतलब सेवा हुआ करता था, सत्ता नहीं। वह कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट–लेनिनिस्ट) से पांच बार विधायक रहे, लेकिन सादगी और ईमानदारी की मिसाल बने रहे। साइकिल पर विधानसभा पहुंचने वाले इस नेता ने कभी लाल बत्ती की कार का मोह नहीं किया। गरीबों और आदिवासियों के हक की आवाज उठाने वाले नरसैया ने ज़मीनी स्तर पर वह काम किया जिसे आज की राजनीति शायद भूल चुकी है। यही कारण है कि उनका जीवन अब बड़े परदे पर लाया जा रहा है। यह खबर भी पढ़ें:इस बॉलीवुड डायरेक्टर के फैन हैं प्रभास, सिद्धांतों की वजह से ठुकरा दिया था करोड़ों रुपये के विज्ञापन का ऑफर शिवा राजकुमार निभाएंगे किरदार शिवा राजकुमार, जिन्हें दक्षिण में करुणाडा चक्रवर्ती कहा जाता है, इस बायोपिक में नरसैया का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का निर्माण प्रवल्लिका आर्ट्स क्रिएशंस के बैनर तले हो रहा है और निर्देशन की कमान संभाली है नए निर्देशक परमेश्वर हिवराले ने। फिल्म की घोषणा एक भावनात्मक पोस्टर के साथ की गई, जिसमें शिवा राजकुमार को सफेद कुर्ता-पायजामा और लाल शॉल में दिखाया गया है। उनके साथ उनकी साइकिल पर सीपीआई (एमएल) का झंडा लहरा रहा है- एक ऐसा नजारा जो उनके राजनीतिक जीवन का प्रतीक बन गया था। संवैधानिक मूल्यों और सामाजिक बदलाव की कहानी फिल्म के पहले लुक वीडियो में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर और महात्मा गांधी की मूर्तियों के साथ भारतीय संविधान की झलक दिखाई गई है। ये दृश्य फिल्म के मूल विचार को परिभाषित करते हैं- जनता के अधिकारों की लड़ाई और समानता का संघर्ष। निर्देशक के अनुसार, फिल्म सिर्फ एक राजनीतिक जीवन की कहानी नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र, संविधान और समाज के बीच के उस रिश्ते को भी उजागर करती है जो समय के साथ धुंधला पड़ गया है। सिनेमा से परे एक आंदोलन की शुरुआत गुम्मादि नरसैया का किरदार निभाना शिवा राजकुमार के लिए महज एक अभिनय नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। वह खुद इस परियोजना को लोगों के संघर्ष की गाथा बता चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म के ऐलान वीडियो में खुद गुम्मादि नरसैया के इंस्टाग्राम अकाउंट को टैग किया गया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह भी फिल्म के विकास में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। शिवा राजकुमार की व्यस्त फिल्मी पारी शिवा राजकुमार इन दिनों साउथ सिनेमा के सबसे व्यस्त सितारों में गिने जाते हैं। वह जल्द ही 45 में उपेंद्र और राज बी शेट्टी के साथ नज़र आने वाले हैं। इसके अलावा डैड और 666 ऑपरेशन ड्रीम थिएटर जैसी फिल्मों पर भी काम कर रहे हैं। साथ ही वह रजनीकांत की जेलर 2 और राम चरण की पेड्डी में कैमियो करते हुए भी दिखेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 08:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




तेलुगु में डेब्यू करने जा रहे दिग्गज अभिनेता शिवा राजकुमार, नेता गुम्मादि नरसैया के किरदार में आएंगे नजर #Entertainment #SouthCinema #National #ShivaRajkumar #GummadiNarsaiah #TeluguDebut #Biopic #ParameshwarHivrale #PravallikaArtsCreations #CpiMl #TelanganaPolitics #SubahSamachar