ACP Pradyuman: CID में एसीपी की मौत दिखाने पर भड़के फैंस, बोल- ये एसीपी ही नहीं, बल्कि सीआईडी का अंत है

साल 1998 में शुरू हुआ टीवी सीरियल 'सीआईडी' दुनिया का सबसे लंबे समय तक चलने वाल शो है। इस शो में एसीपी प्रद्युम्न का किरदार शिवाजी साटम ने निभाया हैं। पिछले एपिसोड में सीनियर पुलिस अधिकारी एसीपीको एक विस्फोट में मरते हुए दिखाया गया था। अब इसकी पुष्टि हुई तो नेटिजंस इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आइए जानते हैं क्या बोले नेटिजंस। मौत की हुई आधिकारिक पुष्टि बीते शनिवार को सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था, जिसमें एसीपी प्रद्युम्न की एक तस्वीर शेयर की थी। उस पर लिखा था, एक युग का अंत, एसीपी प्रद्युम्न (1998-2025) रेस्ट इन पीस एसीपी। इसके अलावा पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'एसीपी प्रद्युम्न की प्यारी याद में, एक ऐसा नुकसान जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।' अब इस पोस्ट पर नेटिजंस की शानदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। यह खबर भी पढ़ें:Sikandar Kher:अनुपम खेर से कौन सी चीज सीखना चाहते हैं सिकंदर साझा किया रॉबर्ट डी नीरो से जुड़ा किस्सा View this post on Instagram A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) नेटिजंस की आ रही हैं प्रतिक्रियाएं इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा कि यह क्या है क्या उन्हें इस पोस्ट की जरूरत है, जिस किरदार को उन्होंने बचपन से पसंद किया, उनके साथ ऐसा किया जा रहा है। इसे स्वीकार करने से मना करते हुए लिखा कि इस पोस्ट ने उनका दिल तोड़ दिया। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि ये सिर्फ एसीपी प्रद्युम्न काही अंत नहीं है, बल्कि 'सीआईडी' का अंत है। इसके अलावा अन्य यूजर ने भी शो के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि 'सीआईडी' बंद कर दो। यह खबर भी पढ़ें:Suchitra Sen:गुमनामी में कटे 36 साल, ठुकराया दादा साहब फाल्के; अमिताभ संग काम कर चुकी इस एक्ट्रेस की हैं नानी क्या हुआ एपिसोड में 'सीआईडी' के हालिया एपिसोड में एक विलेन की एंट्री होती है, जिसका नाम बारबोसा (तिग्मांशु धूलिया) है, जिसे टीम द्वारा पकड़ने की कोशिश का जाती है। फिर बारबोसा एसीपी प्रद्युम्न को अपने जाल में फंसाता है और एक विस्फोट में उसे मार देता है। मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए कहा जा रहा है कि शिवाजी साटम अब 'सीआईडी' छोड़ना चाह रहे हैं, इसलिए उन्हें शो में मार दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 06, 2025, 10:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ACP Pradyuman: CID में एसीपी की मौत दिखाने पर भड़के फैंस, बोल- ये एसीपी ही नहीं, बल्कि सीआईडी का अंत है #Television #Entertainment #National #AcpPradyuman #AcpPradyumanDiesInCid #SubahSamachar