Dharamshala News: ऑल इडिया नेशनल गेम्ज में खेलेगा धर्मशाला का शिवम

राजकीय डिग्री कॉलेज धर्मशाला का द्वितीय वर्ष का छात्र शिवम शर्मा ऑल इंडिया नेशनल गेम्ज खेलेगा। शिवम का चयन नॉर्थ-ईस्ट यूनिवर्सिटी खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर हुआ है। शिवम ने केआईआईटी भुवनेश्वर में 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता है।शिवम की इस उपलब्धि पर सोमवार को जिला कांगड़ा एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम चौधरी ने उसे सम्मानित किया। इस दौरान उनके साथ शिवम के कोच वीरेंद्र शर्मा और प्रदीप कुमार भी मौजूद रहे। शिवम ने बताया कि यह उपलब्धि कॉलेज के अध्यापकों के सहयोग, माता-पिता के आशीर्वाद से प्राप्त की है। अब उसका अगला लक्ष्य ऑल इंडिया नेशनल गेम्ज में इससे भी बेहतर परिणाम देना है। शिवम ने बताया कि भुवनेश्वर में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में वह माइक्रो सेकेंड से स्वर्ण पदक जीतने से चूक गया। इस प्रतियोगिता में पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा सहित नॉर्थ ईस्ट के विभिन्न कॉलेजों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। उसने बताया कि अब उसका चयन फरवरी माह में तमिलनाडु में होने वाली ऑल इंडिया नेशनल गेम्ज के लिए हुआ है। उसका प्रयास रहेगा कि वह इस स्पर्धा में बेहतर करे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 21:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dharamshala News: ऑल इडिया नेशनल गेम्ज में खेलेगा धर्मशाला का शिवम #CityStates #HimachalPradesh #Kangra #Shimla #DharamshalaNews #ShivamDharamshala #AllIndiaNationalGames #Shivam #ShivamSharma #SubahSamachar