Una News: हमीरपुर के शिवांश और कांगड़ा की भारती बनीं बैडमिंटन चैंपियन

राज्य स्तरीय महिला और पुरुष बैडमिंटन चैंपियनशिप में दिखाया दमखम प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 195 महिला और पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ियों ने लिया हिस्सासंवाद न्यूज एजेंसीऊना। हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय महिला और पुरुष बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन रविवार को ऊना की राव बैडमिंटन अकादमी लालसिंगी में हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता एडीएम महेंद्र पाल गुर्जर ने की और खिलाड़ियों को नशे से दूर रहकर खेलों में भाग लेने की प्रेरणा दी। प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 195 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। चीफ रेफरी मोहित दत्ता ने बताया कि विजेता खिलाड़ी नॉर्थ जोन व राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। फाइनल में हमीरपुर के शिवांश ने पुरुष एकल खिताब जीता, जबकि कांगड़ा की भारती शर्मा महिला वर्ग की चैंपियन बनीं। पुरुष डबल्स में प्रणव चंदेल व शिवांश, महिला डबल्स में गरिमा वर्मा व प्रज्ञा वर्मा तथा मिक्स डबल्स में आर्य मेहता व प्रज्ञा वर्मा विजेता रहे। यह प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश व ऊना जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित की गई। चयन समिति प्रमुख चंद्रशेखर तुर्की ने बताया कि इसी से प्रदेश की टीम का चयन कर लिया गया है। नॉर्थ जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप 8 से 11 सितंबर तक ऊना में होगी, जिसमें सात राज्यों के करीब 180 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 19:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: हमीरपुर के शिवांश और कांगड़ा की भारती बनीं बैडमिंटन चैंपियन #ShivanshOfHamirpurAndBhartiOfKangraBecameBadmintonChampions #SubahSamachar