Pauri News: बैडमिंटन में शिवांशु, कैरम में रूद्र अव्वल

पौड़ी। जिला मुख्यालय के श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल में विभिन्न खेलों के साथ ही वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का समापन हो गया। टेटे में आकृति, बैडमिंटन में शिवांशु, कैरम में रूद्र व बेलन दौड़ में नैतिक ने बाजी मारी। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर बाल दिवस मनाया। विकासमार्ग स्थित विद्यालय प्रांगण में आयोजित प्रतियोगिताओं की शुरूआत सीनियर बालिका वर्ग की टेटे से हुई। इसमें आकृति चंद्रा प्रथम, आरुषि रावत द्वितीय व शालिनी नेगी तृतीय रही। बैडमिंटन जूनियर बालक वर्ग में शिवांशु रावत ने पहला, स्वराज ने दूसरा व अंश जोशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कैरम प्राइमरी वर्ग में रूद्र राणा प्रथम, अरमान नेगी द्वितीय व पुलकित कंडवाल तृतीय रहे। इसी वर्ग की बेलन दौड़ में नैतिक ने पहला, कनिष्क ने दूसरा व दिव्यांशु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य मुकेश चंद्र पोखरियाल ने विजेता व उपविजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर शिक्षक यशोदा जदली, कमल सिंह बिष्ट, मनीष तोपाल, आशीष बोरा, अमित अधिकारी आदि शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 17:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pauri News: बैडमिंटन में शिवांशु, कैरम में रूद्र अव्वल #ShivanshuTopsInBadminton #RudraTopsInCarrom #SubahSamachar