Bareilly News: शिवांशु की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से स्पोर्ट्स स्टेडियम जीता
बरेली। शैली शुक्ला मेमोरियल ट्रस्ट और बरेली क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित वेदान टी-20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-1 में रविवार को दो मुकाबले खेले गए। स्पोर्ट्स स्टेडियम की तरफ से शिवांशु पांडे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों पर पर 72 रन बनाए।इसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम ने नौ विकेट से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में बदायूं क्रिकेट एसोसिएशन ने विजय हासिल की। इसमें दिन का पहला मुकाबला गंगाशील क्रिकेट अकादमी और स्पोर्ट्स स्टेडियम के बीच खेला गया। मुकाबले में गंगाशील क्रिकेट अकादमी के कप्तान आकाश यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 118 रन बनाए। गंगाशील की ओर से प्रथम त्रिपाठी ने 24 रन और आकाश यादव ने 23 रन बनाए। स्पोर्ट्स स्टेडियम की ओर से शुभम पटेल ने चार ओवर में 17 देकर तीन विकेट लिए। जवाब में स्पोर्ट्स स्टेडियम ने एक विकेट खोकर 119 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया। स्पोर्ट्स स्टेडियम की तरफ से शिवांशु पांडे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों पर पर 72 रन बनाए। शिवांशु पांडे को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। इसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम ने नौ विकेट से जीत दर्ज की। दूसरा मैच में ओवैस क्रिकेट के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 149 रन बनाए। परगत भुल्लर ने 49 रनों का योगदान दिया। बदायूं की तरफ से जुनैद ने तीन विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बदायूं की टीम ने 19.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें जुनैद ने नाबाद रहते हुए 74 रनों का योगदान दिया। बदायूं क्रिकेट एसोसिएशन ने मुकाबले को सात विकेट से जीता। शानदार प्रदर्शन के लिए जुनैद को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. पारथो कुनाल, तेजपाल सिंह, आतीर खान, राजेंद्र रावत, ओपी कोहली, राहुल कपूर, मयंक शुक्ला, मो. कमर आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 07, 2025, 02:46 IST
Bareilly News: शिवांशु की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से स्पोर्ट्स स्टेडियम जीता #Shivanshu'sFastBattingMadeTheSportsStadiumWin #SubahSamachar