गाजियाबाद: गेहूं के खेत में मिला शिवलिंग, ग्रामीणों ने बताया चमत्कारी पिंडी; फसल कटने के बाद बनेगा मंदिर
मसूरी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर में शनिवार सुबह करण सिंह पुत्र कालू राम बिधूड़ी के खेत की कुछ जमीन धंस गई। पशुओं के लिए चारा लेने गये करण सिंह ने अपने खेत में देखा तो उसे गड्ढे में शिवलिंग दिखाई दिया, जिसे देखकर किसान ने अपने परिजनों को सूचना दी। परिजन शिवलिंग को चमत्कारिक शिवजी की पिंडी कह रहे हैं। खेत में शिवलिंग निकलने की खबर मिलने पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। आसपास के गांव के लोग भी मौके पर पहुंच रहे हैं। किसान करण सिंह ने बताया कि अभी शिवजी की पिंडी को गांव के मंदिर में स्थापित कर दिया गया है। गेंहू की फसल कटने के बाद वहां पर मंदिर बनवाकर शिवलिंग को स्थापित करेंगे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मुबारकपुर में किसान करण सिंह के खेत में शिवलिंग निकलने की सूचना मिली है। पुलिस मौके पर गई वहां सब सामान्य है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 20:05 IST
गाजियाबाद: गेहूं के खेत में मिला शिवलिंग, ग्रामीणों ने बताया चमत्कारी पिंडी; फसल कटने के बाद बनेगा मंदिर #CityStates #DelhiNcr #Ghaziabad #SubahSamachar