Shivling: ग्रह कलेश, चंद्र दोष, खराब स्वास्थ्य से छुटकारा पाने के लिए करें शिवलिंग से जुड़ा ये सरल उपाय
Shivling Pe Dahi Chadhane Ke Fayde: भगवान शिव की पूजा में अलग-अलग वस्तुएं अर्पित करने की परंपरा सदियों पुरानी है। कुछ लोग शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं, कोई दूध, कोई बेलपत्र तो कई श्रद्धालु दही भी अर्पित करते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग ऊर्जा, संतुलन और शांति का प्रतीक है। दही को स्वभाव से ठंडा और सुकून देने वाला माना जाता है, इसलिए इसे मानसिक शांति से जोड़कर देखा जाता है। भगवान शिव को भी शांत, सरल और करुणामय बताया गया है, हालांकि उनका रुद्र रूप भी अत्यंत प्रचंड माना जाता है। ऐसे में दही जैसी शीतल वस्तु अर्पित करना उनके उग्र स्वरूप को शांत करने का प्रतीक समझा जाता है। कई भक्त जीवन में चल रहे तनाव, क्रोध, अशांति या आपसी विवाद को कम करने की भावना से भी यह पूजा करते हैं। आइए जानते हैं कि शिवलिंग पर दही चढ़ाने से क्या लाभ मिलते हैं। Chandra Grahan On Holi 2026:होली पर चंद्र ग्रहण और भद्रा का साया, जानें इसका समय और भारत में प्रभाव
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 29, 2026, 09:32 IST
Shivling: ग्रह कलेश, चंद्र दोष, खराब स्वास्थ्य से छुटकारा पाने के लिए करें शिवलिंग से जुड़ा ये सरल उपाय #Religion #National #ShivlingKeUpay #ChandraDoshKeUpay #ShivlingRemedies #ShivlingParDahiChadhaneKeFayde #SubahSamachar
