Shivon Zilis: पीएम मोदी और मस्क की बैठक में नजर आईं शिवोन जिलिस, जानिए कौन हैं ये और क्या है इनका भारत से नाता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिका दौरे के दौरान व्हाइट हाउस में दिग्गज अरबपति कारोबारी एलन मस्क से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान एलन मस्क के साथ एक महिला भी मौजूद रहीं। दरअसल ये महिला शिवोन जिलिस हैं और उन्हें एलन मस्क की पार्टनर बताया जा रहा है। शिवोन जिलिस और एलन मस्क के तीन बच्चे हैं और पीएम मोदी के साथ मुलाकात में दोनों के बच्चे भी दिखाई दिए। इस मुलाकात के बाद ही शिवोन जिलिस चर्चा में बनी हुई हैं। खास बात है कि शिवोन जिलिस का भारत से भी नाता है। तो आइए जानते हैं कि कौन हैं शिवोन जिलिस। कौन हैं शिवोन जिलिस और क्या है उनका भारत से नाता 39 वर्षीय शिवोन जिलिस का जन्म कनाडा में हुआ था। जिलिस ने येल यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई की है। शिवोन जिलिस की मां शारदा एन भारतीय मूल की हैं और उनके पिता कनाडाई नागरिक रिचर्ड जिलिस हैं। शिवोन जिलिस, एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक की संचालन निदेशक हैं। वे साल 2017 से 2019 के बीच टेस्ला से भी जुड़ी रहीं और बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर काम किया। इतना ही नहीं शिवोन जिलिस सैम ऑल्टमैन की कंपनी ओपनएआई की सलाहकार भी हैं और साथ ही ब्लूमबर्ग बीटा की निवेश टीम की संस्थापक सदस्य भी हैं। शिवोन जिलिस की प्रतिभा को देखते हुए साल 2015 में उन्हें फोर्ब्स ने वेंचर कैपिटलिस्ट की 30 अंडर 30 की सूची में जगह दी थी। साथ ही लिंक्डइन ने भी उन्होंने अपनी 35 अंडर 35 सूची में शामिल किया था। एलन मस्क की पार्टनर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिवोन जिलिस, एलन मस्क की पार्टनर हैं और दोनों के साल 2021 में जुड़वां बच्चे अजूर और स्ट्राइडर हुए थे। साल 2024 में दोनों के तीसरे बच्चे का जन्म हुआ। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अभी तक अपने रिश्ते पर सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं बोला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिलिस, टेक्सास में एलन मस्क के घर में ही रहती हैं। बीते साल नवंबर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मार ए लागो में एक पार्टी दी थी, जिसमें भी मस्क और जिलिस साथ पहुंचे थे। पीएम मोदी और एलन मस्क के बीच हुई मुलाकात में दोनों ने अंतरिक्ष, तकनीक, नवाचार जैसे मुद्दों पर बात की। दोनों के बीच भारत और अमेरिका के सहयोग को बढ़ाने पर भी बात हुई। व्हाइट हाउस में ब्लेयर हाउस में मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने एलन मस्क के बच्चों को तीन किताबें उपहारस्वरूप भी दीं। जिनमें नोबेल पुरस्कार विजेता गुरु रविंद्रनाथ टैगोर, आरके नारायणन और पंडित विष्णु शर्मा की किताबें शामिल हैं। संबंधित वीडियो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 14, 2025, 12:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shivon Zilis: पीएम मोदी और मस्क की बैठक में नजर आईं शिवोन जिलिस, जानिए कौन हैं ये और क्या है इनका भारत से नाता #World #International #ShivonZilis #ElonMusk #PmModi #PmModiMeetingWithShivonZilis #SubahSamachar