Etawah: शिवपाल सिंह यादव बोले- भाजपा गरीबों की विरोधी, न अलाव जलवाए...न कंबल बांटे, पढ़िए और क्या कहा

इटावा जिले के जसवंतनगर में क्षेत्रीय विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने ग्राम महामई में असहायों को कंबल बांटे। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा गरीबों की विरोधी है। सरकार ने न तो कंबल बांटे और न ही अलाव जलवाए। सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र पांडे की ओर से 250 से ज्यादा कंबल उपलब्ध कराए गए थे। जिन्हें सपा नेता खन्ना यादव की पहल पर शिवपाल सिंह यादव की ओर से वितरित किया गया। इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा विकास की राजनीति नहीं करती है और सिर्फ लोगों को मूर्ख बनाती है। उन्होंने आगे कहा कि जब हमारी सरकार थी, तब राजस्व विभाग की ओर से गरीबों के लिए हर जिले में कंबल भेजे जाते थे। साथ ही प्रमुख चौराहों पर अलाव भी जलवाए जाते थे। इस कार्यक्रम के दौरान महामई के प्रधान नरेंद्र पांडे, लव कुमार, सीपी यादव, गोपाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2023, 22:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etawah: शिवपाल सिंह यादव बोले- भाजपा गरीबों की विरोधी, न अलाव जलवाए...न कंबल बांटे, पढ़िए और क्या कहा #CityStates #Etawah #Kanpur #ShivpalSinghYadav #SamajwadiPartyNews #ShivpalSinghYadavVsBjp #SubahSamachar