Shivpuri: प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी का वादा कर छात्रा से बनाए संबंध, युवक मुकरा तो थाने पहुंची पीड़िता
शिवपुरी जिले के पोहरी थानांतर्गत एक युवक द्वारा छात्रा के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने छात्रा को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। वह लगातार दो साल तक नाबालिग छात्रा के साथ संबंध बनाता रहा। छात्रा जब बालिग हो गई और युवक से शादी के लिए कहा तो युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया। इसके आहत छात्रा थाने पहुंच गई, पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्रेम जाल में फंसा कर बनाए संबंध जानकारी के अनुसार, ग्राम देवरीखुर्द निवासी प्रशांत पुत्र चंपालाल धाकड़ ने गांव की एक नाबालिग छात्रा को अपने प्रेमजाल में फंसाया। इसके बाद जब छात्रा पढ़ाई के लिए पोहरी आकर किराए के मकान में रहने लगी तो युवक ने 11 सितंबर 2023 को उसके कमरे पर आकर उसके साथ शादी करने का वादा किया और फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। छात्रा का आरोप है कि उसने कई बार युवक से शादी से पहले संबंध बनाने से मना किया, लेकिन वह नहीं माना। शादी करने से कर दिया इंकार इसके बाद आरोपी युवक छात्रा के साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। छात्रा जब 18 साल की पूरी हो गई तो उसने आरोपी प्रशांत से शादी करने के लिए कहा, लेकिन उसने टालमटोल करना शुरू कर दिया। 22 फरवरी को छात्रा ने शादी करने की बात दोहराई तो आरोपी प्रशांत ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया। इससे आहत छात्रा 23 फरवरी को थाने पहुंची और शिकायती आवेदन दिया। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित पाक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 17:41 IST
Shivpuri: प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी का वादा कर छात्रा से बनाए संबंध, युवक मुकरा तो थाने पहुंची पीड़िता #CityStates #MadhyaPradesh #Shivpuri #SubahSamachar