Noida News: वाल्मीकि जयंती पर शोभा यात्रा निकाली
खरखौदा। महर्षि वाल्मीकि जयंती पर कस्बा में विभिन्न झांकियां के साथ एक शोभायात्रा का आयोजन किया गया। मंगलवार को वाल्मीकि जयंती पर खरखौदा में शोभायात्रा का आयोजन किया गया। वाल्मीकि समिति के नेतृत्व में हुई शोभायात्रा का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष राज त्यागी व वाल्मीकि समिति अध्यक्ष राकेश जीनवाल द्वारा फीता काटकर किया गया। शोभायात्रा में महर्षि वाल्मीकि, शंकर काली, भगवान शंकर-पार्वती, राधा-कृष्ण, हनुमान व डॉ. भीमराव आंबेडकर की झांकियों सहित कई बैंड बाजे शामिल रहे। झांकी बंगले से शुरू होकर मेन बाजार, मोहल्ला बिच पटिया, मोहल्ला रास, मोहल्ला तिहाई से होते हुए खरखौदा बस स्टैंड पर केनरा बैंक के सामने समाप्त हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 07, 2025, 17:16 IST
Noida News: वाल्मीकि जयंती पर शोभा यात्रा निकाली #ShobhaYatraTakenOutOnValmikiJayanti #SubahSamachar