किसानों को झटका: 33 हजार रुपये किलो खरीदा बीज, एक रुपये किलो बिक रही गोभी; एक महीने के अंदर ही गिर गए दाम

हापुड़ जिले में बंद और फूल गोभी के दामों में एक महीने के अंदर ही 95 फीसदी तक गिरावट आई है इन दिनों मंडी में गोभी एक से दो रुपये किलो तक ही बिक रही है। कई किसानों ने फसल जोत भी दी है, जबकि किसानों ने 33 हजार रुपये किलो की दर से बीज खरीदकर रोपाई की थी। बाहर मंडी जाने वाले किसानों को किराया भी जेब से ही लगाना पड़ रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2025, 23:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




किसानों को झटका: 33 हजार रुपये किलो खरीदा बीज, एक रुपये किलो बिक रही गोभी; एक महीने के अंदर ही गिर गए दाम #CityStates #Hapur #Cabbage #Farmer #SubahSamachar