दहला देने वाला हत्याकांड: मां के सामने पांच साल के बच्चे का सिर धड़ से किया अलग, लोगों ने हत्यारे की ले ली जान

मध्य प्रदेश के धार जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक मां के सामने उसके पांच साल के बच्चे का सिर काट डाला गया। सनकी बेरहम हत्यारा अचानक घर में घुसा और वहीं टंगा धारदार हथियार उठाकर बच्चे का सिर धड़ से अलग कर दिया। आक्रोशित लोगों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा। अस्पताल ले जाते समय आरोपी की भी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक मामला धार जिले के कुक्षी के ग्राम आली के धूलबयड़ी फल्या का है। यहां रहने वाले कालू सिंह अपनी पत्नी सोना और पांच साल के बेटे विकास के साथ रहते हैं। शुक्रवार सुबह सोना घर का काम कर रही थी, और विकास वहीं खेल रहा था। तभी करीब साढ़े दस बजे आलीराजपुर जिले का महेश मायड़ा अपनी अपाचे बाइक से उनके घर पहुंचा और अचानक घर में घुस गया। उसने आते ही घर में टंगे धारदार फालिया को उठाया और बच्चे विकास पर हमला कर दिया। उसका वार इतना तेज था कि बच्चे की गर्दन धड़ से अलग हो गई। मां देखती रह गई, वह बचाने दौड़ी तो आरोपी ने उस पर हमला कर दिया। लोगों ने आरोपी को बांधकर पीटा मां सोना की चीखें सुनकर आसपास के लोग भी घर में पहुंचे। लोगों को देखकर आरोपी महेश भागने की कोशिश करने लगा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया और बांधकर उसकी पिटाई कर दी। इस बीच किसी ने पुलिस को खबर की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को ग्रामीणों के चंगुल से आजाद कराया और अस्पताल भेजा। बच्चे का शव भी पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। हालांकि अस्पताल पहुंचने से पहले ही आरोपी की मौत हो गई। ये भी पढ़ें-चोरी के शक में युवक की हत्या, विंड एनर्जी प्लांट के सुपरवाइजर और गार्ड सहित सात को आजीवन कारावास सुबह से गांव में कई बार दिखा आरोपी बच्चे की मां सोना बाई ने रोते हुए बताया कि आरोपी सुबह से बाइक लेकर गांव में घूम रहा था। कई बार यहां से गुजरा था। वह घर में कब घुस गया, पता नहीं चला। हृदय विदारक है हत्याकांड धार एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि यह घटना बेहद हृदय विदारक है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। मासूम की हत्या करने वाले आरोपी की भी अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट आने के बाद वस्तुस्थिति स्पष्ट होगी। आरोपी की मौत मार-पिटाई से हुई है या अन्य कारण से। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। कुक्षी थाना प्रभारी राजेश यादव ने कहा कि आरोपी ने बच्चे की गर्दन पर वार किया था। एफएसएल टीम भी साक्ष्य जुटाने के लिए पहुंची है। ये भी पढ़ें-देवी जागरण में युवक की गोली मारकर हत्या, गाड़ी हटाने को लेकर हुआ था विवाद न कोई जान-पहचान, न कोई रंजिश शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी मानसिक रूप से विकृत है। जो अलीराजपुर जिले के जोबट बागदी का रहने वाला है। उसके परिजनों से पता चला वह तीन चार दिनों से घर से गायब था और उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि हत्यारे से इनकी कोई जान पहचान और रंजिश नहीं थी, पुलिस विस्तृत जांच कर रही है। .

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2025, 19:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दहला देने वाला हत्याकांड: मां के सामने पांच साल के बच्चे का सिर धड़ से किया अलग, लोगों ने हत्यारे की ले ली जान #CityStates #Dhar #MadhyaPradesh #SubahSamachar