Shoes Size: खरीद रहे हैं जूते तो देख लें इंडिया, यूके, ईयू, यूएस साइज चार्ट, नहीं होगी छोटे बड़े की दिक्कत
Shoes Size Chart:आज के इस डिजिटल युग में ऑनलाइन खरीदारी आम बात हो गईहै। कई लोग अब दुकानों पर जाने की बजाए घर से ही ऑर्डर को बुक कर देते हैं। हालांकि, ऑनलाइन जूते की खरीदारी करते समय अक्सर लोग काफी कंफ्यूज रहते हैं। कंफ्यूज होने के पीछे का एक बड़ा कारण अलग-अलग देशों के मुताबिक अलग-अलग साइजिंग प्रणाली है। भारत में हम जूते के जिस साइज को 7 कहते हैं वहयूएस या ईयू की साइजिंग में कुछ और हो जाता है। इस कारण कई बार लोग गलत जूते को बुक कर लेते हैं। इसके बाद उन्हें उस जूते को रिप्लेस करना पड़ता है। इन सब में समय की काफी बर्बादी होती है। भारत में जूतों की साइजिंग प्रणाली यूके साइज के करीब होती है। हालांकि, ब्रांड्स के हिसाब से इनमें थोड़ा अंतर हो सकता है। Govt Scheme: 20 रुपये में मिलता है 2 लाख रुपये का बीमा कवर, जानिए क्या है सरकार की स्कीम
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 14:28 IST
Shoes Size: खरीद रहे हैं जूते तो देख लें इंडिया, यूके, ईयू, यूएस साइज चार्ट, नहीं होगी छोटे बड़े की दिक्कत #Utility #National #ShoesSizeChart #ShoesSizeChartUkAndIndia #IndiaUsUkEuShoesSize #ShoesSizeChartForMen #UtilityNews #UtilityNewsInHindi #SubahSamachar