UP: युवती की शादी की हो रही थी तैयारी, 20 दिन पहले हुआ ऐसा कांड...शर्म से झुक गईं घरवालों की निगाहें
आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र की एक युवती को शोहदा शादी से 20 दिन पहले लेकर चला गया। परिजन का आरोप है कि घर में रखे गहने और 50 हजार रुपये की नकदी भी युवती अपने साथ ले गई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश में जुटी है। युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी 18 वर्षीय बेटी की 25 सितंबर को शादी होनी है। घर में तैयारियां चल रही हैं। इससे पहले शुक्रवार शाम को वह घर से निकली। इसके बाद वापस नहीं आई। आसपास पता करने पर जानकारी मिली कि मुल्ला की प्याऊ निवासी आरोपी शमशेर उसे ले गया है। घर से गहने और 50 हजार की नकदी भी गायब है। आरोपी के परिजन से शिकायत की तो उन्होंने गालीगलौज की। विरोध पर पीटकर वहां से भगा दिया। शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 08:34 IST
UP: युवती की शादी की हो रही थी तैयारी, 20 दिन पहले हुआ ऐसा कांड...शर्म से झुक गईं घरवालों की निगाहें #CityStates #Agra #UttarPradesh #Marriage #Love #IllicitRelationship #Lover #AgraNews #शादी #शोहदा #प्यार #अवैधसंबंध #SubahSamachar