Pithoragarh News: व्यास घाटी में बर्फीले तूफान से दुकान की छत उड़ी

धारचूला/पिथौरागढ़। व्यास घाटी में पिछले तीन दिनों से बर्फबारी हो रही है। इस कारण यहां का तापमान माइनस आठ डिग्री पहुंच गया है। वहीं व्यास घाटी के गुंजी मनीला में बर्फीले तूफान से एक दुकान की छत उड़ गई। इससे पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। लगातार हो रही बर्फबारी के कारण सुरक्षा एजेंसियों और ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके सीमा की सुरक्षा में लगे आईटीबीपी और एसएसबी जवान कालापानी, नाभीढांग सहित कई अन्य अग्रिम पोस्टों में लगातार गश्त कर रहे हैं। उधर गुंजी के प्रधान सुरेश गुंज्याल ने बताया कि मंगलवार देर रात बर्फीली तूफान से गुंजी में गोविंद सिंह गुंज्याल के दुकान की छत उड़ गई और दुकान में रखा सामान बर्फ से दबकर क्षतिग्रस्त हो गया। सातवीं वाहिनी आईटीबीपी के डीसी तपस नियोगी ने नेतृत्व में जवान और ग्रामीणों ने बचे सामान को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश से ठंड बढ़ गई है। इसके चलते बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा।कहां कितनी बारिशपिथौरागढ़ - 9.5 एमएमडीडीहाट -5.0 एमएमगंगोलीहाट -5.0 एमएमबेड़ीनाग -6.00 एमएमधारचूला -6.2 एमएममुनस्यारी -6.4 एमएम

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 22:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pithoragarh News: व्यास घाटी में बर्फीले तूफान से दुकान की छत उड़ी #Trouble #Pithoragarh #Dharchula #Kumaon #SnowStorm #SubahSamachar