Shahjahanpur News: उधार के रुपये मांगने पर दुकानदार को पीटा

बीच-बचाव करने आई महिलाओं को दिया धक्का संवाद न्यूज एजेंसीभावलखेड़ा। मोहल्ला अहमदपुर रेती में उधार के रुपये मांगने पर दुकानदार की पिटाई की गई। बीच-बचाव में आईं घर की महिलाओं से भी अभद्र व्यवहार किया गया, उन्हें धक्का दे दिया गया। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के मोहल्ला अहमदपुर रेती निवासी कामता प्रसाद घर में ही किराने की दुकान चलाते हैं। 22 अगस्त की रात करीब दस बजे एक युवक दुकान पर आया और सामान मांगने लगा। आरोप है कि युवक पर तमाम अभियोग पंजीकृत हैं। जब कामता ने पुरानी उधारी चुकाने के बाद ही सामान देने की बात कही तो आरोपी भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा। शोर-शराबा सुनकर घर की महिलाएं बाहर आईं तो युवक ने उनसे भी अभद्रता करते हुए धक्का दे दिया। धमकाया कि यदि दोबारा दुकान खोली तो जान से मार दिया जाएगा। पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज चेक किए। फुटेज में आरोपी हमला करते दिखाई दिया है। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 17:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: उधार के रुपये मांगने पर दुकानदार को पीटा #ShopkeeperBeatenUpForAskingForLoanAmount #SubahSamachar