Chamba News: सड़कों पर दुकानदारी, राहगीर तलाश रहे रास्ता
चंबा। शहर में मुख्य बाजार में दुकानदारी सड़कों पर आ गई है। इसके चलते आवाजाही करने वाले राहगीरों को रास्ता खुद बनाना पड़ रहा है तो वहीं, सड़क सिकुड़ने के चलते जाम की समस्या भी आम बनती जा रही है। हैरानी की बात तो यह है कि शहर की सड़कों से अधिकारी रोजाना आवाजाही करते हैं। उन्हें कारोबारियों द्वारा किया जा रहा अतिक्रमण नहीं दिख रहा है। इसके चलते लोगाें की परेशानियां बढ़ती जा रही है। बाजार की सड़क पर दुकानदारी और अतिक्रमण इस कदर हावी हो गया है कि आम राहगीरों से लेकर वाहन चालकों तक को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समय-समय पर जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद चंबा और पुलिस विभाग की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाती रही है, लेकिन जैसे ही अभियान थमता है, अतिक्रमणकारी फिर से वहीं दुकानदारी जमाने लगते हैं। स्थानीय निवासी रमेश कुमार, राज कुमार, सुरेंद्र कुमार, रोशन लाल, शम्मी कुमार, करण सिंह, वीरेंद्र कुमार और बिट्टू कुमार का कहना है कि कार्रवाई में सख्ती की कमी और निरंतर निगरानी के अभाव के कारण ही यह समस्या लगातार बनी हुई है। बाजार से बाहर निकलने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। उनका मानना है कि दुकानदार अपने सामान को दुकानों तक सीमित रखें और अवैध फड़ी वालों को हटाया जाए तो स्थिति में सुधार हो सकता है।यह मामला ध्यान में है। इस बारे में नगर परिषद चंबा को उचित कार्रवाई के आदेश दिए जाएंगे। प्रियांशु खाती, एसडीएम चंबा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 22:02 IST
Chamba News: सड़कों पर दुकानदारी, राहगीर तलाश रहे रास्ता #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar
