Chamba News: अवैध रेहड़ी-फड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग, नगर परिषद कार्यालय पहुंचे दुकानदार
चंबा। शहर में अवैध रेहड़ी-फड़ी के कारण बढ़ते अतिक्रमण को लेकर शुक्रवार को दुकानदार नगर परिषद कार्यालय पहुंचे। दुकानदारों ने नगर परिषद और प्रशासन से अवैध रेहड़ी-फड़ी धारकों के खिलाफ सख्त और लगातार कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि अवैध रेहड़ी-फड़ी के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बन रही है और स्थायी दुकानदारों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। दुकानदारों ने नगर परिषद को आश्वासन दिया कि वे इस कार्रवाई में पूरा सहयोग करेंगे और नियमों का पालन करने वाले व्यापारियों के हितों की रक्षा की जानी चाहिए। उनका कहना है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना सभी की जिम्मेदारी है।गौरतलब है कि बीते दिनों नगर परिषद और प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लगभग 70 अवैध रेहड़ी-फड़ी धारकों के चालान काटे थे और उन्हें हटाने का फैसला लिया था। उसी कार्रवाई को आगे बढ़ाने और अवैध अतिक्रमण पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग को लेकर दुकानदार नगर परिषद कार्यालय पहुंचे। नगर परिषद की अध्यक्ष नीलम नैयर ने कहा कि जल्द ही अवैध रेहड़ी-फड़ी को हटाया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 23:24 IST
Chamba News: अवैध रेहड़ी-फड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग, नगर परिषद कार्यालय पहुंचे दुकानदार #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
