Etawah News: पीडब्ल्यूडी ने नहीं दिया ध्यान, दुकानदारों ने अपने खर्चे से भरवाए गड्ढे
बसरेहर। करीब सवा महीने तक चले गड्ढामुक्ति अभियान के बाद भी इटावा-बरेली हाईवे के गड्ढे नहीं भरे जा सके। मंगलवार को यहां एक बस के पहिये निकल गए थे। दुकानदारों को भी आवागमन में परेशानी हो रही थी। विभाग के ध्यान न देने पर बुधवार को मुख्य बाजार में दुकान के सामने उखड़ी पड़ी सड़क के गड्ढे दुकानदारों ने चंदा करके भरवाए। कस्बे से निकलने वाले इटावा-बरेली हाईवे पर दो किलोमीटर दूरी तक मुख्य बाजार में सीसी रोड का निर्माण 2003 में सपा सरकार सरकार में कराया गया था। तबसे आज तक मरम्मत नहीं कराई गई। इस वजह से जगह-जगह रोड उखड़ चुकी है। गड्ढे और सड़क ऊबड़-खाबड़ होने की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं। कई बार मुख्य बाजार के दुकानदारों ने सड़क सही कराने की गुहार लगाई, लेकिन जिम्मेदारों ने नहीं सुनी। दुकानदारों के अनुसार, करीब पांच सालों में आठ से ज्यादा सड़क हादसों में लोग जान गंवा चुके हैं। परेशान होकर बुधवार को भानु यादव, हाकिम सिंह पाल, दीपू यादव समेत कई दुकानदारों ने चंदा करके गड्ढ़ों को भरवाने का काम शुरू किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 23:54 IST
Etawah News: पीडब्ल्यूडी ने नहीं दिया ध्यान, दुकानदारों ने अपने खर्चे से भरवाए गड्ढे #EwPwdShoppersRoad #SubahSamachar