Hamirpur (Himachal) News: फुटपाथ पर सज रही दुकानदारी, राहगीर सड़क पर

प्रशासन के निरीक्षण के बाद भी नहीं हुआ सुधार , सलौणी बाजार में अतिक्रमणकारियों का कब्जावाहन चालक और राहगीरों को आवाजाही में हो रही परेशानीसंवाद न्यूज एजेंसीसलौणी(हमीरपुर)। विभागीय निरीक्षण के बाद भी सलौणी कस्बे में अतिक्रमण की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। हालत यह है कि फुटपाथ और नालियों पर दुकानदारी सज रही है और राहगीर सड़क पर चलने को मजबूर हैं। एक माह से एसडीएम और विभागीय अधिकारियों की टीम दो बार बाजार का निरीक्षण कर दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने और फुटपाथ को खाली करने के निर्देश दे चुकी है, लेकिन निर्देशों के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।राहगीरों युद्धवीर, राजेंद्र, संजीव, बनीश, शिशुपाल, पूनम कुमारी, रीमा ठाकुर आदि ने कहा कि सलौनी कस्बे में फुटपाथ पर सब्जी विक्रताओं और दुकानदारों ने जगह-जगह सामान सजाया हुआ है। जिससे बाजार में खरीदारी करने आने वाले राहगीरों, बुजुर्ग महिलाओं और बच्चों को मुख्य सड़क पर चलना पड़ रहा है। सड़क पर अक्सर वाहन गुजरते रहते हैं। जिससे हादसों का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि फुटपाथ का निर्माण मुख्यत: सड़क के साथ लोगों को आवाजाही के लिए बनाया गया था ताकि सड़क पर किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो लेकिन दुकानदारों की ओर से फुटपाथ का प्रयोग सामान सजाने के लिए किया जा रहा है। जिससे बाजार में समस्या गंभीर बनी हुई है। कोटबाजार का निरीक्षण कर दुकानदारों को अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई थी। फुटपाथ का निर्माण आवाजाही के लिए करवाया गया है ताकि राहगीरों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। बाजार में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।राजेंद्र गौतम, एसडीएम बड़सर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 23, 2025, 17:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: फुटपाथ पर सज रही दुकानदारी, राहगीर सड़क पर #ShopsAreBeingSetUpOnTheSidewalk #PedestriansAreOnTheRoad #SubahSamachar