Bhadohi News: शॉर्ट सर्किट से शोरूम में लगी आग, आठ वाहन जलकर राख; 10 लाख का नुकसान

भदोही जिले के खमरिया नगर के पीपरतर कैथान स्थित एक इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम में शु्क्रवार को भोर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे शो रूम में आठ स्कूटी जल कर नष्ट हो गईं। आग लगने की घटना में करीब 10 लाख का नुकसान हुआ। सूचना पर पहुंची दमकल और स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। शोरूम के मालिक कमलेश शुक्ला ने बताया कि दो मंजिला मकान के नीचे शोरूम बनाया गया है। ऊपर वह परिवार के साथ रहते हैं। शुक्रवार की भोर में अचानक आग की लपटें उठीं तो नींद खुली। शोरगुल होने पर नीचे आया तो शोरूम में आग से वाहन जल रहे थे। बताया कि आग की घटना में आठ इलेक्ट्रिक स्कूटी जल गईं। सभी को धनतेरस पर डिलीवरी के लिए रखा गया था। गल्ले में रखे एक लाख दो हजार रुपये नकद भी जल गए। करीब 10 लाख से अधिक का नुकसान हुआ। आशंका जताई जा रही है कि रात में किसी कर्मचारी ने स्कूटी को चार्ज में लगाया था, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ। खमरिया चौकी प्रभारी रवि प्रकाश ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है। हर पहलुओं पर जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 16:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhadohi News: शॉर्ट सर्किट से शोरूम में लगी आग, आठ वाहन जलकर राख; 10 लाख का नुकसान #CityStates #Bhadohi #Varanasi #BhadohiNews #BhadohiLatestNews #BhadohiPolice #SubahSamachar