Lucknow News: स्कूटी चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट, घर में लगी आग

सरोजनीनगर। एलडीए कॉलोनी में शनिवार देर रात पराग चौराहे के पास स्थित अमित सक्सेना के मकान में आग लग गई। लपटों में उनकी पत्नी और बेटा फंस गए। दमकल कर्मियों ने एक घंटे में आग पर काबू पाकर मां-बेटे को सुरक्षित निकाल लिया। अमित के मुताबिक दो मंजिला मकान के दूसरे तल पर शनिवार रात वह, पत्नी रिचा और बेटे अभिनव के साथ सो रहे थे। मेन गेट के पास उनकी इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्जिंग पर लगी थी। रात करीब दो बजे धुएं के कारण घुटन से उनकी आंख खुल गई। पोर्च में पहुंचे तो देखा कि स्कूटी में आग लगी हुई थी। लपटों ने पोर्च में रखे सामान को भी अपनी चपेट में ले लिया था। आनन-फानन भाग कर पत्नी और बेटे को जगाया। वह किसी तरह से मकान से बाहर आ गए। जबकि लपटों के बीच रिचा और अभिनव फंस गए। वे मदद के लिए चीख पुकार मचाने लगे। शोर के कारण पड़ोसी भी घर के बाहर आ गए। अमित ने घटना की जानकारी दमकल को देकर आग बुझाना शुरू किया। कुछ ही देर में एफएसओ सरोजनीनगर सुमित सिंह एक गाड़ी और टीम के साथ मौके पहुंचे। लपटों की भयावता को देखते हुए आलमबाग फायर स्टेशन से भी मदद मांगी गई। तभी एफएसओ धर्मपाल सिंह भी एक गाड़ी के साथ आ गए। दमकल कर्मियों को धुएं के कारण आग बुझाने में समस्या होने लगी। वे ब्रीदिंग ऑपरेटिंग सेट पहन कर दो टीमों में बंट गए और आग बुझाने लगे। एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया। फिर दमकल कर्मी सीढ़ी के रास्ते दूसरे तल पर पहुंचे और रिचा और अभिनय को सही सलामत नीचे उतार लिया। एफएसओ के मुताबिक आग स्कूटी चार्जिंग के समय शॉर्ट सर्किट होने से लगी थी। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई हालांकि, थोड़ा सामान जल गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 02:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News: स्कूटी चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट, घर में लगी आग #ShortCircuitDuringScooterCharging #HouseCatchesFire #SubahSamachar