Saharanpur News: रोडवेज में जल्द दूर होगी परिचालकों की कमी

सहारनपुर। रोडवेज बसों में जल्द ही परिचालकों की कमी दूर होने जा रही है। परिवहन निगम ने एजेंसी का चयन कर लिया है। रीजन के सभी डिपो में 360 परिचालक रखे जाएंगे। खास यह है कि परिचालक बनने के लिए महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं।सहारनपुर परिवहन निगम परिक्षेत्र में सहारनपुर के अलावा मुजफ्फरनगर, खतौली, छुटमलपुर, शामली और गंगोह डिपो आते हैं। सभी डिपो में चालक-परिचालकों की कमी से जूझ रहे हैं। परिवहन निगम में परिचालकों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए एसएस इंटरप्राइजेज एजेंसी का चयन किया है। इसके माध्यम से परिचालक रखे जाएंगे। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि परिचालकों की योग्यता 12वीं पास, सीसीसी कंप्यूटर प्रमाण पत्र और 18 साल से अधिक आयु होना जरूरी है। सरकार के सेवायोजन पोर्टल पर आवेदक परिचालक के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saharanpur News: रोडवेज में जल्द दूर होगी परिचालकों की कमी #ShortageOfOperatorsInRoadwaysWillSoonGoAway #SubahSamachar