Noida News: सांस फूलना सामान्य लक्षण नहीं, नजरअंदाज न करें

अस्पताल में सीओपीडी को लेकर जागरूकता कार्यक्रममाई सिटी रिपोर्टरसांस फूलना सामान्य लक्षण नहीं, नजरअंदाज न करेंनोएडा। जिला अस्पताल में क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) डे मनाया गया। कार्यक्रम में मरीजों और उनके तीमारदारों को बताया गया कि सीओपीडी एक ऐसी बीमारी है जिसमें फेफड़ों के वायु मार्ग संकुचित हो जाते हैं, जिससे धीरे-धीरे फेफड़ों की कार्यक्षमता कम होती जाती है।धूम्रपान, चूल्हे का धुआं, प्रदूषण और बार-बार होने वाले संक्रमण इस बीमारी के प्रमुख कारण बताए गए। डॉक्टरों ने बताया कि गंभीर स्थिति में मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट की भी आवश्यकता पड़ सकती है।मरीजों को जागरूक करते हुए बताया गया कि सांस फूलना कोई सामान्य लक्षण नहीं है। इसे नजरअंदाज करने से बीमारी बढ़ सकती है। डॉक्टरों ने यह भी कहा कि पिछले दो महीनों में सांस से संबंधित बीमारियों के मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 18:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: सांस फूलना सामान्य लक्षण नहीं, नजरअंदाज न करें #ShortnessOfBreathIsNotANormalSymptom #DoNotIgnoreIt #SubahSamachar