Noida News: हॉस्टल में चली गोली, मैनेजमेंट के छात्र की मौत, दोस्त गंभीर
नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के बिमटेक कॉलेज के आरसीआई विद्या विहार हॉस्टल की घटनारिटायर डिप्टी एसपी की लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद, वार्डन ने हॉस्टल का शीशा तोड़कर खोला दरवाजामाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के आरसीआई विद्या विहार हॉस्टल में सिर में गोली लगने से पीजीडीएम के एक छात्र की मौत हो गई जबकि दोस्त भी सिर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल है। उसका नॉलेज पार्क-1 स्थित कैलाश अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके से लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद की है जो लखनऊ में तैनात रहे डिप्टी एसपी सुरेंद्र सिंह की है। वे 31 अगस्त को ही रिटायर हुए हैं। वहीं, ग्रेनो के एडीसीपी का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला बंद कमरे में आपसी विवाद में गोली मारने और आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस के अनुसार, भगवान टॉकीज, आगरा निवासी सुरेंद्र सिंह का बेटा देवांश चौहान (22) नॉलेज पार्क-2 स्थित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक) कॉलेज में पीजीडीएम प्रथम वर्ष का छात्र है। वह कैंपस से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित कॉलेज के ही आरसीआई विद्या विहार हॉस्टल के प्रथम तल पर कमरा नंबर 127 में रहता है। उसके साथ चिलकुलरी, आंध्र प्रदेश निवासी दीपक कुमार (22) भी रहता था। सभी छात्रों के हॉस्टल से कॉलेज जाने के बाद सुरक्षा गार्ड की ओर से हॉस्टल कक्ष के अंदर और बाहर लगी लाइट को नियमित बंद कर दिया जाता है। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे जब सुरक्षा गार्ड सतवीर लाइट बंद करने के लिए गया तो एक कमरे से गोली चलने और कराहने की आवाज सुनाई दी। उसने तुरंत ही हॉस्टल के वार्डन को सूचना दी तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। इस बीच हॉस्टल वार्डन छात्रों के कमरे के पास पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। वार्डन ने सीढ़ी के सहारे पीछे की तरफ से बालकनी में पहुंचकर शीशा तोड़कर दरवाजा खोला। अंदर दोनों छात्र खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। दीपक की मौत हो चुकी थी जबकि देवांश की सांस चल रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे एंबुलेंस की मदद से कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। डॉक्टरों ने देवांश की हालत गंभीर बताई है। दोपहर में सुरेंद्र को मामले की सूचना मिली तो वे तुरंत ग्रेटर नोएडा पहुंच गए।पुलिस ने हॉस्टल को किया सीलपुलिस ने लाइसेंसी रिवॉल्वर, चार कारतूस, कारतूस के दो खोखे, दोनों छात्रों के मोबाइल, लैपटॉप व अन्य सामान बरामद किया है। फोन और लैपटॉप में लॉक लगा है। फॉरेंसिक टीम ने भी हॉस्टल के कमरे का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं। घटनास्थल को पुलिस ने सील कर दिया है। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। परिजनों के आने के बाद पंचायतनामा भरा जाएगा। घटना के बाद हॉस्टल और कॉलेज प्रशासन मीडिया के सवालों से बचते रहे। हॉस्टल में रहने वाले छात्र भी डरे दिखाई दिए। उन्होंने किसी भी प्रकार के सवालों के जवाब देने से मना कर दिया। ------------प्रथमदृष्टया मामला बंद कमरे में आपसी विवाद में गोली मारने और आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। आशंका है कि पहले इनमें से किसी ने साथी को गोली मारी और फिर खुद को भी सिर में गोली मार ली। अभी यह पता नहीं चल सका है कि गोली चलाने वाला कौन था और विवाद की वजह क्या थी। मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं है। - सुधीर कुमार, एडीसीपी, ग्रेनो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 19:24 IST
Noida News: हॉस्टल में चली गोली, मैनेजमेंट के छात्र की मौत, दोस्त गंभीर #ShotFiredInHostel #ManagementStudentDead #FriendCritical #SubahSamachar