Dehradun News: मसूरी डाइवर्जन के पास रेस्टोरेंट के बाहर चली गोली, एक युवक घायल, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

देहरादून राजपुर थाना क्षेत्र में मसूरी डाइवर्जन से कुछ ही दूरी पर एक रेस्टोरेंट के बाहर देर रात गोली चलने की सूचना से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना राजपुर की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची।जहां पुलिस को एक युवक घायल अवस्था में मिला। घायल युवक कोतुरंत एम्बुलेंससे मैक्स अस्पताल भिजवाया गया। घायल युवक की पहचान संभव गुरुंग, पुत्र शिवराज गुरुंग, निवासी अनारवाला, देहरादून के रूप में हुई है। प्राथमिक जांच में पता चला कि संभव गुरुंग अपने कुछ साथियों के साथ एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गया था, जहांकिसी बात को लेकर उनका दो युवकों और एक युवती से विवाद हो गया। विवाद रेस्टोरेंट के बाहर भी बढ़ गया। इसी दौरान, जब संभव के कुछसाथी मौके पर इकट्ठा हो गए, तो दूसरे पक्ष के एक युवक ने डराने की नीयत से हवा में फायर किया। गोली लगने से संभव गंभीर रूप से घायल हो गया। ये भी पढ़ेंUttarakhand:आपदा से थम गईं चारधाम यात्रा की रफ्तार,धराली में आई आपदा के साथ जगह-जगह भूस्खलन ने बढ़ाई मुश्किल घायल के परिजनों द्वारा राजपुर थाने में दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमों को संभावित ठिकानों पर रवाना किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 09, 2025, 11:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: मसूरी डाइवर्जन के पास रेस्टोरेंट के बाहर चली गोली, एक युवक घायल, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #DehradunCrime #DehradunNews #SubahSamachar