Dehradun: दून अस्पताल के गेट पर चली गोली, एक घायल, आराघर के पास कार सवारों ने दो पुलिसकर्मियों को रौंदा

देहरादून में अलग-अलग दो घटनाएं सामने आई हैं। दून अस्पताल के पांच नंबर गेट पर गोली चलने से एकव्यक्ति गंभीर घायल हो गया। वहीं आराघर के पास कार सवारों ने दो पुलिसकर्मियों को रौंद दिया। ये भी पढ़ेंRudraprayag:केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू, भैरवनाथ मंदिर में हुई इस साल की आखिरी पूजा दून अस्पताल के गेट नंबर पांच के पास एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। घटना क़रीब साढ़े तीन बजे की है। घायल को तुरंत दून अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। घायल युवक का नाम दिशांत से बताया जा रहा है। चिकित्सक के मुताबिक़ युवक को पेट में गोली लगी थी। उसकी हालत गंभीर होने पर उसे रेफ़र कर दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 07:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun: दून अस्पताल के गेट पर चली गोली, एक घायल, आराघर के पास कार सवारों ने दो पुलिसकर्मियों को रौंदा #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #DehradunCrimeNews #DehradunPolice #DoonHospita #SubahSamachar