मंडलीय कबड्डी टीम में शामिल होने के लिए दिखाई प्रतिभा

फोटो समाचारसंवादमेरठ। प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 15 सितंबर से 17 तक सहारनपुर में होगा। प्रतियोगिता को लेकर शुक्रवार को कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंडलीय ट्रायल हुए। इस दौरान खिलाड़ियों ने टीम में शामिल होने के लिए शानदार खेल का प्रदर्शन किया। ट्रायल के लिए मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, बागपत और गौतमबुद्धनगर से काफी संख्या में कबड्डी खिलाड़ी पहुंचे। ट्रायल प्रक्रिया के दौरान रेडरों ने रेड कर और डिफेंडरों ने रक्षा कर अपनी प्रतिभा दिखाई। खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बाद मेरठ मंडल की टीम का चयन किया गया। इस दौरान 50 से अधिक खिलाड़ियों ने ट्रायल प्रक्रिया में हिस्सा लिया। इस मौके पर जिला कबड्डी संघ के जिला अध्यक्ष अनिल चौधरी आदि ने चयन प्रक्रिया में हिस्सा लिया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 12, 2025, 20:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मंडलीय कबड्डी टीम में शामिल होने के लिए दिखाई प्रतिभा #ShowedTalentToJoinTheZonalKabaddiTeam #SubahSamachar