Bareilly News: अधूरी सड़क के फोटो दिखाकर महिलाओं ने पूछा-कब तक होगा निर्माण
बरेली। संभव समाधान दिवस में मंगलवार को चौपुला की महिलाओं ने अधूरी सड़क के फोटो दिखाकर पूछा कि साहब इस सड़क का निर्माण कब पूरा होगा। इस पर अधिशासी अभियंता राजीव कुमार राठी ने मौके पर जेई को भेजने के साथ ही जल्द निर्माण पूरा कराने का आश्वासन दिया। नगर निगम पहुंचीं सीमा, गीता, देव कुमारी, दिनेश कुमारी और लक्ष्मी ने बताया कि उनकी गली का निर्माण एक साल पहले शुरू हुआ था। यहां अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है। आधी सड़क बनने से रास्ता ऊबड़-खाबड़ है। गड्ढों में बच्चे व बुजुर्ग गिर जाते हैं। गंदगी भी रहती है। आश्वासन मिलने के बाद वह लौट गईं। वहीं, पुराना शहर स्थित नवादा शेखान के आकाश कुमार ने बताया कि उनके मकान नंबर की दो आईडी बन गईं हैं। टैक्स हमारे नाम है और मकान की तस्वीर दूसरे की है। शिकायत पर फोटो तो हटा पर अभी एक आईडी नहीं बन सकी।अवध धाम फेज टू के निवासियों ने कहा कि उनके मोहल्ले में दो लोगों को राहत पहुंचाने के लिए 250 परिवारों को आहत किया जा रहा है। दो मकान निचले स्तर पर हैं, वहां जलभराव रोकने के लिए ढाल ऐसा बनाया जा रहा है कि 250 मकान जलभराव की चपेट में आएंगे। सांसद छत्रपाल गंगवार ने भी पत्र लिखा पर नगर निगम के निर्माण विभाग ने ढाल ठीक नहीं कराया। यहां अपर नगर आयुक्त शशिभूषण राय, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी और संयुक्त नगर आयुक्त मयंक यादव ने समस्याएं सुनीं। समाधान का भरोसा दिया। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 03:16 IST
Bareilly News: अधूरी सड़क के फोटो दिखाकर महिलाओं ने पूछा-कब तक होगा निर्माण #ShowingPhotosOfTheIncompleteRoad #WomenAsked-WhenWillTheConstructionBeCompleted #SubahSamachar