श्रद्धा हत्याकांड : आज अंबेडकर अस्पताल में होगा आफताब का नार्को टेस्ट
अस्पताल की दूसरी मंजिल पर 10 बजे के बाद होगा टेस्ट अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट बृहस्पतिवार को रोहिणी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में किया जाएगा। नार्को का प्री-सत्र मंगलवार को एफएसएल में हुए पॉलिग्राफ टेस्ट के दौरान हो गया था। पॉलिग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट एक दो दिन में आ जाएगी। हालांकि, आफताब ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसी ने श्रद्धा की हत्या की है। उसे इसका कोई अफसोस भी नहीं है। दिल्ली पुलिस के अनुसार आफताब का नार्को टेस्ट डाॅ. नवीन कुमार की देखरेख में सात सदस्यीय टीम दूसरी मंजिल पर ओटी नंबर दो में करेगी।बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे के बाद टेस्ट शुरू होगा। साकेत कोर्ट ने नार्को टेस्ट की अनुमति दी है। पुलिस ने पांच दिसंबर को भी नार्को टेस्ट के लिए सुरक्षित रखा हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 16:44 IST
श्रद्धा हत्याकांड : आज अंबेडकर अस्पताल में होगा आफताब का नार्को टेस्ट #ShraddhaMurderCase:Aftab'sNarcoTestWillBeDoneInAmbedkarHospitalToday #SubahSamachar