श्रद्धा हत्याकांड : आफताब का पॉलिग्राफी टेस्ट पूरा, कल से नार्को
डॉ. नवीन कुमार की देखरेख में सात सदस्यीय टीम करेगी नार्कोभारी सुरक्षा के बीच आफताब का पॉलिग्राफी टेस्ट करवाया गयाअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। देश के बहुचर्तित श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का मंगलवार को पॉलिग्राफी टेस्ट पूरा हो गया। अब उसका रोहिणी स्थित डाॅ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में एक दिसंबर से नार्को टेस्ट किया जाएगा। दूसरी तरफ आफताब पर सोमवार को हुए हमले को देखते हुए रोहिणी स्थित फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की मंगलवार को सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। एफएसएल की सुरक्षा में भारी संख्या में बीएसएफ व स्थानीय पुलिस को तैनात किया गया था। दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार पॉलिग्राफी टेस्ट के आफताब को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे एफएसएल लाया गया। आफताब का मंगलवार को पॉलिग्राफी टेस्ट का बचा हुआ सत्र पूरा किया गया। इसमें उसके कुछ टेस्ट किए गए। पॉलिग्राफी के बचे हुए सत्र को नार्को का प्री-सत्र भी कहा जा सकता है। अब डाॅ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल की दूसरी मंजिल पर ओटी नंबर-दो में नार्को किया जाएगा। डॉ. नवीन कुमार की देखेरख में टेस्ट होगा। इसमें फोटो एक्सपर्ट, फोरेंसिक मनोचिकित्सक, मेडिसिन डॉक्टर, नर्स और प्रेक्टिशनर समेत सात लोग रहेंगे। बताया जा रहा है आफताब ने सभी सवालों के जवाब नॉर्मल तरीके से दिया है। टेस्ट के दौरान वह ऐसे जवाब दे रहा था जैसे वह सवालों जवाब रट कर आया हो। आरोपी आफताब अब नार्को टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 16:43 IST
श्रद्धा हत्याकांड : आफताब का पॉलिग्राफी टेस्ट पूरा, कल से नार्को #ShraddhaMurderCase:Aftab'sPolygraphyTestCompleted #NarcoFromTomorrow #SubahSamachar