आफताब की एक और सच्चाई आई सामने: पुलिस के हाथ लगा वीडियो... श्रद्धा लगा रही ये गुहार, पास खड़ा दिख रहा पूनावाला

श्रद्धा वालकर हत्या मामले में पुलिस को एक ऑडियो और वीडियो क्लिप हाथ लगी है। इसमें आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (28) श्रद्धा से झगड़ा कर रहा है। वहीं, श्रद्धा आफताब से झगड़ा न करने की गुहार लगा रही है। माना जा रहा है कि यह वीडियो उस समय का है जब आरोपी श्रद्धा की पिटाई और प्रताड़ित कर रहा था।पुलिस ने सोमवार को आरोपी आफताब ने आवाज के नमूने लिए। पुलिस को गुरुग्राम स्थित कॉल सेंटर से आवाज के नमूने मिले हैं।ऑडियो क्लिप, गुरुग्राम स्थित कॉल सेंटर से लिए गए आवाज के नमूनों को सीएफएसएल में लिए गए आवाज के नमूनों से मिलान कराया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 05:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आफताब की एक और सच्चाई आई सामने: पुलिस के हाथ लगा वीडियो... श्रद्धा लगा रही ये गुहार, पास खड़ा दिख रहा पूनावाला #CityStates #Crime #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #ShraddhaAftabNews #ShraddhaMurderCase #SubahSamachar