Shravasti News: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत
जमुनहा/तुलसीपुर (श्रावस्ती)। नानपारा-गिरंट मार्ग पर सवारियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर बाइक सवार को चपेट में लेते हुए पलट गई। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। पिकअप में सवार 13 लोग घायल हो गए। बहराइच में मोतीपुर के गुलरा निवासी करीब बीस लोग पिकअप (यूपी 40 एटी 7228) से नेवादा आ रहे थे। सभी को अंतिम संस्कार में शामिल होना था। नानपारा-गिरंट मार्ग पर जमुनही धन्नीपुरवा गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित हो गई। पिकअप ने हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पटपरगंज निवासी बाइक सवार बृजेंद्र कुमार (35) को चपेट में ले लिया। वह गिरंट से अपने गांव जा रहा था। बृजेंद्र को टक्कर मारने के बाद पिकअप पलट गई। बृजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पिकअप सवार मोतीपुर थाना क्षेत्र के गुलरा निवासी मुसीर अहमद, बंदूखी मेहंदी, शाकरून बेगम, सहादत अली, हनीफ, रहीमा, बक्सइया निवासी मुर्तजा, अली अहमद, मोहम्मद जमील, मुसीर, करामत, गोली व अलीमा घायल हो गई। घटना के बाद चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। हरदत्त नगर गिरंट पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी मल्हीपुर पहुंचाया। मुर्तजा, शाकरून, रहिमा व मेराज अहमद की हालत गंभीर होने के कारण मेडिकल कॉलेज, बहराइच रेफर किया गया है। हरदत्त नगर गिरंट थानाध्यक्ष उमेश सिंह का कहना है कि अज्ञात चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 23:48 IST
Shravasti News: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत #Crime #SubahSamachar