Agra News: पंडित गिरधर महाराज की पुण्यतिथि पर हुआ श्री अखंड पाठ

आगरा। सिंधी समाज के प्रमुख पुरोहित पंडित गिरधर महाराज की 36वीं पुण्यतिथि पर श्री गिरधर गोपाल मंदिर कालामहल में तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो गया। शनिवार को श्री अखंड पाठ के साथ धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ। सिंधी सेंट्रल पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश, महामंत्री हेमंत भोजवानी ने पंडित गिरधर महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सत्संग और भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सिंधी समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने बताया कि सर्वप्रथम पंडित बंटी महाराज के मार्गदर्शन में मंदिर में श्री अखंड पाठ साहब को भोग अर्पित कर धार्मिक अनुष्ठान की क्रियाएं संपन्न की गईं। इसके बाद सत्संग और भजन संध्या में महिलाओं ने नृत्य किया तो पुरुष भगवान झूलेलाल के जयकारे लगाते रहे। अंत में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर घनश्याम दास देवनानी, हेमंत भोजवानी, राम चंद हसानी, किशोर बुधरानी, विकास जेठवानी, अमृत माखीजा, रोहित आयलानी, सुशील नोतनानी, पार्षद प्रकाश केशवानी, मेघराज शर्मा, जगदीश कुकरेजा आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 03:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: पंडित गिरधर महाराज की पुण्यतिथि पर हुआ श्री अखंड पाठ #ShriAkhandPathWasHeldOnTheDeathAnniversaryOfPanditGirdharMaharaj #SubahSamachar