Agra : श्री डोरीलाल अग्रवाल राष्ट्रीय मेधावी दिव्यांग छात्रवृत्ति वितरण 23 को, 91 प्रतिभाशालियों का होगा हित

अमर उजाला फाउंडेशन और विकलांग सहायता संस्था आगरा शाखा की ओर से श्री डोरीलाल अग्रवाल राष्ट्रीय मेधावी दिव्यांग छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम 23 दिसंबर को होगा। यह कार्यक्रम डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद परिसर खंदारी के जेपी सभागार में सुबह 11 बजे से शुरू होगा। ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में 91 मेधावियों को छात्रवृत्ति वितरित की जाएगी। चयनित विद्यार्थियों के ठहरने की व्यवस्था दिल्ली गेट, राजामंडी रेलवे स्टेशन के पास सुंदरलाल जैन धर्मशाला में की गई है। विद्यार्थियों को 22 दिसंबर की शाम तक धर्मशाला में पहुंचने के लिए कहा गया है। अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 7409950024, 0562-2520367, 9719305049 और 9152731647 पर संपर्क कर सकते हैं। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2024, 05:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra : श्री डोरीलाल अग्रवाल राष्ट्रीय मेधावी दिव्यांग छात्रवृत्ति वितरण 23 को, 91 प्रतिभाशालियों का होगा हित #CityStates #Agra #ShriDorilalAggarwalNationalMeritoriousDisable #SubahSamachar