श्री गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस: श्री आनंदपुर साहिब में बनी टेंट नगरियां, ऑनलाइन निशुल्क बुक हो सकेंगे कमरे
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर काफी संख्या में संगत श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगी। संगत और वीआईपी के लिए यहां तीन टेंट नगरियां बनाई जा रही हैं। इनमें सभी कमरे निशुल्क होंगे। संगतों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए इन कमरों की ऑनलाइन बुकिंग हो सकेगी। ऑन साइट रजिस्ट्रेशन व हेल्प डेस्क के जरिये भी संगत कमरे बुक करवा सकेगी। मटौर टेंट नगरी में ठहरेंगे विभिन्न राज्यों के सीएम श्री आनंदपुर साहिब के आसपास चंदेसर, झिंजरी और मटौर में 250 एकड़ से अधिक जमीन पर चक नानकी, भाई मती दास व भाई सती दास के नाम से तीन टेंट नगरियां तैयार की गई हैं। इनमें से मटौर टेंट नगरी खास मेहमानों के लिए होगी जिनमें विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री ठहरेंगे। सभी टेंट नगरियों की क्षमता करीब 10 हजार लोगों की है। मिलेंगी सभी सुविधाएं यहां फ्री कमरों के साथ-साथ लंगर, नहाने के लिए गर्म पानी, कंबल, वॉशरूम, चार्जिंग पॉइंट, क्लॉक रूम का भी इंतजाम रहेगा। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस कंट्रोल रूम बनाया जाएगा जबकि सभी टेंट नगरियां सीसीटीवी से लैस होंगी। लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए यहां चौबीस घंटे विभिन्न मेडिकल टीमों मौजूद रहेंगी। इसके लिए विभिन्न सेक्टर बांटे गए हैं और हर सेक्टर में सीनियर मेडिकल अफसर नियुक्त किया गया है। सफाई व्यवस्था सुचारु रखने के लिए विशेष टीमें रहेंगी जबकि हॉस्पिटैलिटी व हाउसकीपिंग का स्टाफ भी तैनात रहेगा। यहां सभी व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए पंजाब सरकार ने आईएएस अफसर साक्षी साहनी को नियुक्त किया है। प्रधानमंत्री को निमंत्रण देने का नहीं मिला समय पंजाब में श्री गुरु साहिब जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में स्मृति कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं मगर अभी तक पंजाब सरकार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यालय से पीएम को निमंत्रण देने का समय ही नहीं मिला है। सरकार ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत राष्ट्रपति को इस समारोह के तहत 25 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले सरबत दा भला कार्यक्रम में भाग लेने के लिए न्योता दिया है। सूबे की सरकार प्रधानमंत्री को भी इसका न्योता देना चाहती है लेकिन इसके लिए अभी पंजाब के मुख्यमंत्री को समय नहीं मिल पा रहा है। 25 नवंबर को प्रधानमंत्री हरियाणा भी पहुंच रहे हैं। यहां भी वे श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम व कुरुक्षेत्र में श्री गीता जयंती महोत्सव में भाग लेंगे। चूंकि पंजाब में भी इसी दिन कार्यक्रम है, लिहाजा प्रधानमंत्री के पंजाब आने की संभावना कम ही लग रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 05:36 IST
श्री गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस: श्री आनंदपुर साहिब में बनी टेंट नगरियां, ऑनलाइन निशुल्क बुक हो सकेंगे कमरे #CityStates #Chandigarh-punjab #ShriGuruTeghBahadurMartyrdomDay #TentCitiesInShriAnandpurSahib #SubahSamachar
