Karauli News: श्री महावीरजी मेला 7 अप्रैल से, पांचना बांध से पानी की निकासी शुरू, दो गेट खोलकर छोड़ा जा रहा जल
दिगंबर जैन तीर्थ श्रीमहावीरजी मेले की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में शुक्रवार शाम 4 बजे से पांचना बांध से गंभीर नदी में पानी की निकासी प्रारंभ कर दी गई। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता वीर सिंह ने कंट्रोल बोर्ड का बटन दबाकर पानी की निकासी की प्रक्रिया शुरू की, जो कि आगामी 13 अप्रैल तक जारी रहेगी। ये भी पढ़ें:Sikar News:रिटायर्ड फौजी ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, इंस्टाग्राम पर रची गई थी साजिश, यूपी से बुलाए गए थे बदमाश गौरतलब है कि श्रीमहावीरजी का वार्षिक मेला 7 से 13 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। परंपरा के अनुसार भगवान महावीर की रथयात्रा गंभीर नदी के तट तक पहुंचती है, जहां गंभीर नदी के जल से भगवान जिनेंद्र का जलाभिषेक किया जाता है। इसी उद्देश्य से प्रतिवर्ष मेले के दौरान पांचना बांध से गंभीर नदी में पानी छोड़ा जाता है। इस धार्मिक परंपरा के तहत नदी में जल पहुंचने पर पूजन करने की भी परंपरा है। जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि बांध से दो गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे समय पर नदी में पर्याप्त जल पहुंचे और जलाभिषेक की परंपरा निर्विघ्न संपन्न हो सके। मेले को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है और प्रशासन भी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 04, 2025, 22:48 IST
Karauli News: श्री महावीरजी मेला 7 अप्रैल से, पांचना बांध से पानी की निकासी शुरू, दो गेट खोलकर छोड़ा जा रहा जल #CityStates #Karauli #Rajasthan #JainPilgrimage #ShriMahavirji #PanchanaDam #GambhirRiver #DigambarJainPilgrimage #WaterDrainage #WaterResourcesDepartment #AssistantEngineer #JalAbhishek #SubahSamachar