Meerut News: राजगद्दी पर विराजे श्रीराम, हुई रामराज्य की स्थापना
रामलीला कमेटी के मंच पर राज्याभिषेक के दृश्य ने किया भावविभोरफोटो समाचारसंवादमेरठ। रामलीला कमेटी मेरठ की ओर से सोमवार को श्री राम के राजतिलक का भव्य मंचन किया गया। राम का डोला ताशा और बैंड बाजे के साथ सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से शुरू हुआ और विभिन्न बाजारों से होता हुआ शहर दाल मंडी तक पहुंचा। इस दौरान लोगों ने जगह-जगह फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। राम, सीता और लक्ष्मण पुष्पक विमान रूपी डोले से अयोध्या नगरी बनी दाल मंडी परिसर पहुंचने पर स्वागत किया गया। मंदिर को दीपों से सजाया गया। शहर दाल मंडी स्थित राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में श्री खाटू श्याम मंदिर सेवा समिति की ओर से राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न सहित सभी का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। समिति अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता महामंत्री राधेश्याम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कमल नैन बिंदल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष संदीप मित्तल, सुमित अग्रवाल, अशोक गुप्ता, सुमित अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, अजय मित्तल आदि ने पुप्प वर्षा की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 06, 2025, 20:16 IST
Meerut News: राजगद्दी पर विराजे श्रीराम, हुई रामराज्य की स्थापना #ShriRamAscendedTheThroneAndRamrajyaWasEstablished. #SubahSamachar